
मेरी balcony से ज़िन्दगी कुछ और नज़र आती थी
उसके दरीचे से झाँका तो कुछ और ही मालूम हुआ।
I look at her from the corner of my eye while pretending to work. I was told she is 22 but she looks significantly younger. I see her looking at me sometimes while we work,I, at my computer while she does the dishes and I can feel her desperation. I have had the education she can never have, that so many women in this country can never have . I saw her crying one day, her parents had been fighting for two days straight. Her mother, she can’t get a divorce despite the everyday fights. Only if she were financially independent. It is heart-rending, the state of women in this country, the helplessness as if child-bearing and house-work is all there is to life.
My country needs more feminism, we all need to get together and bring an end to the senseless patriarchy
She told me yesterday that she is getting married and her eyes, my god her eyes, they were crying for help. I could only stand there and empathize with her. I wish I could go and put sense in some people but I knew I could not fight for her despite feeling her pain.
I wonder what her life would be after the wedding, will she ever be able to make her own decisions? Will she ever be able to travel the world like me? Can she decide not to have kids? Can she decide anything in her life?
_ _ _ _ _ _ _ _
Madam कितनी सुन्दर हैं। एकदम हीरोइन जैसे। ३० साल की होंगी, पर बिना मेक-उप के उनकी आँखों के नीचे कितनी झुर्रियां दिखती हैं। इतना काम जो करना पड़ता है उन्हे। मैं तो ४ जगह बर्तन मांज के free हो जाती हूँ। मैडम तो दिन रात काम करती हैं, विदेश भी जाना पड़ता है उन्हें काम से। कभी कभी मुझे लगता है कितनी अकेली होंगी। अम्मा बाबा किसी और शहर में हों तो मैं तो उनके पास भाग जाऊं। Madam बहुत बहादुर हैं। इतने बड़े मकान में अकेली रह लेती हैं। एकदम Perfect हैं मैडम।
समझ नहीं आता , इतने साहब आते रहते हैं, कुछ तो साथ भी रहते हैं, फिर उनकी शादी क्यों नहीं हो पा रही। शायद उसका भी टेंशन रहता होगा उन्हें। तभी तो जब मैंने उन्हें अपनी शादी का बताया, उनके चेहरे का रंग जैसे उड़ सा गया। मेरा बस चलता तो मैं ही उनके लिए लड़का ढून्ढ देती। पर इतनी पढ़ी लिखी हैं , मुझे कहाँ मिलेगा उनके लायक कोई लड़का। कम्प्टूटेर (Computer ) पर ही ढूंढ़ना पड़ेगा उन्हें।
बच्चे देखके कितनी खुश हो जाती हैं वो। बच्चे होते ही ऐसे हैं, मैं अपनी मुन्नी को खूब प्यार करूंगी। माँ कहती हैं 35 तक गृहस्थी बन जानी चाहिए , वरना बहुत तकलीफ होती है। Madam जी के पास 5 साल हैं। सोचती हूँ तो उनके लिए बड़ी टेंशन होती है मुझे। अम्मा शायद ठीक ही कहती हैं, ज़्यादा सोचना नहीं चाहिए। भगवान सब कुछ देखता है। तभी तो अम्मा इतनी खुश रहती हैं, बाबा से झगड़ा हो तब भी और घर पे पैसे खत्म हो जाएँ तब भी। कितने मज़े से वो मुकेश के गाने गा गा कर रोटियां सेकती हैं। अम्मा को देखती हूँ तो मैडम याद आ जाती हैं। मेरी शादी हो जाएगी, मेरा घर बस जाएगा , मैं अम्मा की तरह भरा पूरा परिवार सजाउंगी।पर Madam जी का क्या होगा ?
क्या उनकी शादी अच्छे से हो पाएगी ? क्या बच्चों का सुख उन्हें मिलेगा? क्या वह एक जगह घर बसा पाएंगी? क्या उनके परेशान चेहरे पे कभी वह रंगत आ पायेगी, जो मुकेश के गाने गाते गाते मेरी अम्मा के चेहरे पे आ जाती है?