रोटियों में बिल जाते हैं लम्हात मेरे,
गाड़ियों के पहियों तले कुचले हैं जज़्बात मेरे l
मेरे पसीने पर मेरे अँगौछे का हक़ नहीं,
मेरी ज़मीन मेरे आब पर भी मेरा बस नहीं l
कौन हूँ मैं?
मैं कोई नहीं हूँ ll
इक छोटा सा किस्सा हूँ,
अखबार के कोने में लिखा जाता हूँ l
एक नंबर हूँ, statistics में,
graph बनाने के काम आता हूँ l
कौन हूँ मैं?
मैं कोई नहीं हूँ ll
गाडी में डालकर, मारा गया मुझे,
डेवलपमेंट के नाम पर फटकारा गया मुझे l
मेरे जंगलों से कोयला चुराने के वास्ते,
Naxalite कहकर पुकारा गया मुझे l
कौन हूँ मैं?
मैं कोई नहीं हूँ ll
मेरी बेटी के रेप पर FIR नहीं होती, #hashtag नहीं होता
मेरे किस्सों में वह नमक कहाँ, इनपे कोई नहीं रोता
मैं गरीब हूँ, है मेरा बस इतना कुसूर
छीन लेता है कोई रोज़ मुझसे मेरा ही वजूद
मैं भला कौन हूँ?
मैं कोई भी नहीं हूँ ll
गाड़ियों के पहियों तले कुचले हैं जज़्बात मेरे l
मेरे पसीने पर मेरे अँगौछे का हक़ नहीं,
मेरी ज़मीन मेरे आब पर भी मेरा बस नहीं l
कौन हूँ मैं?
मैं कोई नहीं हूँ ll
इक छोटा सा किस्सा हूँ,
अखबार के कोने में लिखा जाता हूँ l
एक नंबर हूँ, statistics में,
graph बनाने के काम आता हूँ l
कौन हूँ मैं?
मैं कोई नहीं हूँ ll
गाडी में डालकर, मारा गया मुझे,
डेवलपमेंट के नाम पर फटकारा गया मुझे l
मेरे जंगलों से कोयला चुराने के वास्ते,
Naxalite कहकर पुकारा गया मुझे l
कौन हूँ मैं?
मैं कोई नहीं हूँ ll
मेरी बेटी के रेप पर FIR नहीं होती, #hashtag नहीं होता
मेरे किस्सों में वह नमक कहाँ, इनपे कोई नहीं रोता
मैं गरीब हूँ, है मेरा बस इतना कुसूर
छीन लेता है कोई रोज़ मुझसे मेरा ही वजूद
मैं भला कौन हूँ?
मैं कोई भी नहीं हूँ ll