सब ऑनलाइन हो रहा है
अब सब convenient हो जाएगा
अपनी जगह से हिलना भी नहीं पड़ेगा
कंप्यूटर पर बैठे बैठे सब घर आ जाएगा
छोटे लोगों पे अपना time waste करना नहीं पड़ेगा।
अब नाना के घर जाने से एक दिन पहले
हम धोबी का रास्ता नहीं देखेंगे
मम्मी उसकी खबर लेने को उतावली नहीं होंगी
हमें अपने नए Jeans Top की फ़िक्र नहीं होगी
Tension से बच जायेंगे! Tension से बच जायेंगे !!
दूधवाले की बेटी की शादी में माँ साड़ी नहीं भिजवाएगी
मैं pocket money से पैसे बचके उसके लिए lipstick नहीं खरीदूँगी
अरे हाँ ! कोई भी त्योहारी नहीं मांगेगा।
केले खरीदने पर मोल भाव नहीं करना होगा
मुझे सब्ज़ी वाले भैया मुफ्त में धनिया मिर्च नहीं देंगे
पर wednesday को सब्ज़ी सस्ती मिल जायेगी
bookstore में कोई किताब की सलाह नहीं देगा
उसकी जगह 20% discount ज़रूर मिल जाएगा
पैसे बच जाएंगे , पैसे बच जाएंगे।
shop वाले uncle 'बेटा किस company में हो आजकल ' कहके सर नहीं खाएंगे
शॉपिंग करते वक़्त हम उन पंचायती आंटी से नहीं टकराएंगे
मोहल्ले की साड़ी बकवास हमसे दूर रहेगी
साड़ी सेंटर पर कोई माँ से नहीं पूछेगा - 'इस बार बिटिया साथ नहीं आई?'
हम नयी building में बगल वालों से बाई के बारे में नहीं पूछेंगे
वैसे GPS वाली आंटी बहुत accurate हैं
अब किसीसे रास्ता पूछने के लिए हम local language में 'what', 'where ' जैसे शब्द नहीं पूछेंगे
शहर में घूमने के लिए सड़क वाले suggestions नहीं देंगे
small talk से बच जाएंगे ! small talk से बच जाएंगे !
Mess वाली अम्मा से कोई नहीं कहेगा
aunty 'थोड़ा काम तीखा बनाया करें'
खाना हमारे अनुसार ही बनाया जाएगा - calories का count भी दिया जायेगा
Furniture की दूकान पर जाके varnish की बदबू नहीं सहनी पड़ेगी
stationary shop पर पेन चला चलाकर नहीं देखेंगे
सामान को फ़ोन पर describe नहीं करना पड़ेगा
सब ऑनलाइन ही दिख जाएगा।
मेहनत बच जायेगी , मेहनत बच जायेगी !!!
ज़बरदस्ती की small talk बंद
अब हम सिर्फ important लोगों से बातें करेंगे
सिर्फ important काम की बातें
सच सब कुछ कितना convenient हो जायेगा !
दुनिया online बस जायेगी
दुनिया-kart बन जायेगी!!