ज़िन्दगी पूरी समझ आई है न आएगी कभी,
अधूरे कुछ सवालों में, न मिले जवाबों के साथ गुज़र जायेगी l
ज़िन्दगी पूरी समझ आई है, न आएगी कभी l
कुछ हुआ है तो अच्छा ही हुआ होगा, यह भी एक छलावा है,
फिर भी माँ के इन झूठे दिलासों से बहल जायेगी l
ज़िन्दगी पूरी समझ आई है, न आएगी कभी l
बहुत कुछ सोचा था, पहुंचे तो वैसा तोह कुछ भी न था,
प्यास तोह प्यास है, अगले सराब पर फिर बेहक जायेगी l( सराब = mirage)
ज़िन्दगी पूरी समझ आई है, न आएगी कभी l
वक़्त क्या है, तेरे मेरे सुख दुःख का उलझा हुआ ऊन का गोला है,
दोनों एक ही छोर से देखें तो शायद थोड़ी सी सुलझ जायेगी l
ज़िन्दगी तोह ज़िन्दगी है
पूरी समझ आई है, और न आएगी कभी !
अधूरे कुछ सवालों में, न मिले जवाबों के साथ गुज़र जायेगी l
ज़िन्दगी पूरी समझ आई है, न आएगी कभी l
कुछ हुआ है तो अच्छा ही हुआ होगा, यह भी एक छलावा है,
फिर भी माँ के इन झूठे दिलासों से बहल जायेगी l
ज़िन्दगी पूरी समझ आई है, न आएगी कभी l
बहुत कुछ सोचा था, पहुंचे तो वैसा तोह कुछ भी न था,
प्यास तोह प्यास है, अगले सराब पर फिर बेहक जायेगी l( सराब = mirage)
ज़िन्दगी पूरी समझ आई है, न आएगी कभी l
वक़्त क्या है, तेरे मेरे सुख दुःख का उलझा हुआ ऊन का गोला है,
दोनों एक ही छोर से देखें तो शायद थोड़ी सी सुलझ जायेगी l
ज़िन्दगी तोह ज़िन्दगी है
पूरी समझ आई है, और न आएगी कभी !