तुम्हारी आदत में , मेरे मुक़द्दर* में वफ़ा न थी
शाम-ए-फ़िराक* में मैं हरगिज़ तुमसे खफा न थी।
सराबों* ने पुकारा था मैं बेहिस* चली गयी
हकीकत* मुखातिब* थी मेरे , मुझे होश-ओ-हवा* न थी ।
मुझसे तुमने खुदा होने का कभी दावा न किया था
तुम्हारी परस्तिश* की ऐसी भी कोई वजह न थी ।
ज़हनतों* ने हिदायत* दी थी, अना ने भी रोका था मगर
इश्क़ मज़हब था मेरा, मोहब्बत में कोई खता न थी ।
खुदसे वाक़िफ़* हूँ , अपनी ख़्वाहिशों पे शर्मिंदा हूँ
बेहिजाब* तुम थे, तुम्हारी सौबत* में फ़क्त* मैं, मैं न थी ।
*****
मुक़द्दर* - Fate; शाम-ए-फ़िराक* - Night of separation; सराबों* - Mirage ; बेहिस* - Without feeling
परस्तिश* - Devotion ; ज़हनतों* - Intellect ; हिदायत* - warning ; वाक़िफ़* - aware ; बेहिजाब : unpretending
सौबत* - Company ; फ़क्त* - only
शाम-ए-फ़िराक* में मैं हरगिज़ तुमसे खफा न थी।
सराबों* ने पुकारा था मैं बेहिस* चली गयी
हकीकत* मुखातिब* थी मेरे , मुझे होश-ओ-हवा* न थी ।
मुझसे तुमने खुदा होने का कभी दावा न किया था
तुम्हारी परस्तिश* की ऐसी भी कोई वजह न थी ।
ज़हनतों* ने हिदायत* दी थी, अना ने भी रोका था मगर
इश्क़ मज़हब था मेरा, मोहब्बत में कोई खता न थी ।
खुदसे वाक़िफ़* हूँ , अपनी ख़्वाहिशों पे शर्मिंदा हूँ
बेहिजाब* तुम थे, तुम्हारी सौबत* में फ़क्त* मैं, मैं न थी ।
*****
मुक़द्दर* - Fate; शाम-ए-फ़िराक* - Night of separation; सराबों* - Mirage ; बेहिस* - Without feeling
परस्तिश* - Devotion ; ज़हनतों* - Intellect ; हिदायत* - warning ; वाक़िफ़* - aware ; बेहिजाब : unpretending
सौबत* - Company ; फ़क्त* - only