माँ मेरी झाँसी की रानी
पापा भी हैं बड़े सेनानी
चाहे जितने दिन हो न बात
देखते comedy circus साथ
माँ का नाम अर्चना है
पापा बुलाते 'अरे रचना ' हैं
माँ बचत की हैं अनुयायी
पापा का काम खरचना है
पापा हीरो बनते हैं
बिना बात के तनते हैं
मम्मी ज़मीं पर ले आती
रोज़ आपस में ठन्ते हैं
जब गाडी में घूमने जाते हैं
पापा ड्राइवर बन जाते हैं
माँ को कंडक्टरी करते देख
मज़े हमें बहुत आते हैं
अपनी बस है एक दुआ
३१ साल थे काफी खुशहाल
ऐसे ही ऊपरवाले तुम
आगे का रखना बहुत ख्याल
पापा भी हैं बड़े सेनानी
चाहे जितने दिन हो न बात
देखते comedy circus साथ
माँ का नाम अर्चना है
पापा बुलाते 'अरे रचना ' हैं
माँ बचत की हैं अनुयायी
पापा का काम खरचना है
पापा हीरो बनते हैं
बिना बात के तनते हैं
मम्मी ज़मीं पर ले आती
रोज़ आपस में ठन्ते हैं
जब गाडी में घूमने जाते हैं
पापा ड्राइवर बन जाते हैं
माँ को कंडक्टरी करते देख
मज़े हमें बहुत आते हैं
अपनी बस है एक दुआ
३१ साल थे काफी खुशहाल
ऐसे ही ऊपरवाले तुम
आगे का रखना बहुत ख्याल